Can We Buy Car Insurance Online? कार इंश्योरेंस लेने के लिए Acko बेस्ट प्लेटफार्म है क्योंकि यहां पर आपको काफी अच्छा discount कार इंश्योरेंस पर मिलता है दूसरी वेबसाइट के कंपेयर में यहां पर insurance काफी सस्ता पड़ता है और इनका claim process भी काफी आसान है तो इस पोस्ट में आपको Acko से car insurance करने का complete प्रोसेस दिखाने वाला हूं चलिए शुरू करते है यह भी पढ़े पैन कार्ड आधार से कैसे लिंक करे
Table of Contents
How To Buy Car Insurance From Acko
कार इंश्योरेंस दो तरह के होते है,
1. Third Party Vehicle Insurance Policy – जैसे की नाम से ही पता चलता है की थर्ड पार्टी को कवर करता है जैसे कि अगर आपके vehicle से किसी को इंजरी हो जाती है या फिर किसी की प्रॉपर्टी damage हो जाती है तो उसको इस इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है।
2. Comprehensive Vehicle Insurance Policy – इसमें आपको थर्ड पार्टी के साथ साथ ऑन damage का विकल्प मिलता है जैसे कि आपके व्हीकल का कोई accident हो जाता है उसमे कोई damage होता है आग लग जाती है, चोरी हो जाती है तो इन सब में आपको इंश्योरेंस कंपनी के तरफ से कवर मिलता है
Buy Car Insurance के लिए आपको यहां पर क्लिक करना होगा
Step#1. Visit acko website
जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करते है अपनी कार का नंबर लिखते है और view price पर क्लिक करते है आपके सामने कार की details आ जाती है कि कौन सी कार है और उस पर आपने जो पहले से insurance लिया हुआ है की expiry date क्या है यहां पर देख सकते है तो जो आपने पहले से इंश्योरेंस लिया हुआ है वह कब expiry होगा उसकी date यहां पर दिखाई देगी
Step#2. Manage date
अगर आपको date सही नही दिखती तो आप edit बटन पर क्लिक करके सही कर सकते है
यदि आप कार में आपने एक्सटर्नल CNG kit लगवाई हुई है तो yes करेंगे वरना No रहने देंगे
Step#3. Enter pin code & Mobile no.
नीचे आपका पिनकोड आपको लिखना और मोबाइल नंबर 10 अंको का डालना है इसके बाद view plans पर क्लिक करेंगे
Step#4. View amount
इस कार पर आपको कितने amount तक का इंश्योरेंस मिल सकता है वह सामने आपको देखने को मिल जायेगा IDV ( Insured Declared Value) आप यहां पर select कर सकते है जितना अमाउंट तक का आपको इंश्योरेंस चाहिए यहां पर select कर लेंगे जैसे की आपकी कार में कोई damage हो जाता है तो इतने amount तक का इंश्योरेंस कंपनी आपको cover देगी और इससे ज्यादा का खर्चा आएगा वह आपके पास से खर्च करना होगा तो अपने हिसाब से आप इसे सेट कर लीजिए जितनी value का आपको इंश्योरेंस चाहिए
Step#5. See details
See details पर क्लिक करके आप plans की डिटेल्स देख सकते है कि इसमें क्या क्या कवर किया जायेगा और क्या कवर नहीं किया जायेगा जैसे कि इसमें दो प्लांस है,
1. Own damage – इसमें आपको क्या क्या कवर मिलेगा यहां पर देख सकते है और क्या क्या नहीं वह भी देख सकते है
2. Own damage + Zero dep –इसमें भी आप देख सकते है
Step#6. select plans
जो भी plans आपको लेना है आप उस पर क्लिक कर सकते है इसमें भी आपको दो plans देखने को मिलेंगे
1. Smart view
2. Standerd
जो भी आपको रखना है आप उसे सलेक्ट कर लेंगे क्या क्या कवर होगा और क्या नहीं इसमें देख सकते है
Step#7. Buy now
अब Buy Car Insurance ध्यान रखे जो भी आपको प्लान रखना है आप उसके बारे में अच्छे से पढ़ ले उसके बाद buy बटन पर क्लिक करे
Step#8. Enter following details
इसमें अब आप अपना पूरा नाम डालेंगे, इमेल एड्रेस, पिछला इंश्योरेंस आपका किस कंपनी से था उनका नाम यहां पर आ जाएगा new insurence पॉलिसी किस डेट से चालू हो रही आप वह भी देख सकते है यदि आपके पास GST नंबर हो तो आप वह भी नीचे डाल सकते है इसके बाद Pay now पर क्लिक करेंगे
Step#9. Enter OTP
यहां पर आपके ईमेल एड्रेस पर या मोबाइल पर 4 अंको का ओटीपी कोड आएगा जिसे आप डाल कर verify करेंगे
Step#10. check details
एक बार सभी जानकारी को देखेंगे उसके बाद Pay now पर क्लिक करेंगे
Step#11. payment
पेमेंट आप UPI, Credit Card/ debit card, netbanking या wallet से कर सकते है जैसे की यदि आपको UPI से पेमेंट करना है तो generat QR Code पर क्लिक करे या फिर अपनी UPI ID भरेंगे
जैसे ही आपका payment successful हो जायेगा तो आपके इमेल आईडी पर इंश्योरेंस पॉलिसी send कर दी जायेगी
इसके बाद जब भी आपको cliam करना हो तो acko.com या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करके अपनी claim रिक्वेस्ट को रेस करेंगे या फिर इनके डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट को कॉल कर सकते है इसके बाद आपकी कार को पिकअप किया जायेगा और उसको रिपेयर कराकर आपके एड्रेस पर ड्रॉप कर दिया जायेगा
तो आप इस प्रकार से घर बैठे Buy Car Insurance अपनी कार का इंश्योरेंस करा सकते है उम्मीद है आपको यह पोस्ट कभी अच्छी लगी होगी अगर कोई समस्या हो तो आप नीचे कमेंट पर बता सकते है।