PAN Link To Aadhar Card आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना जरूरी है 31 अगस्त से पहले यह करना है यदि आप समय रहते लिंक नही करवाते तो आप आधार कार्ड के लाभ से वंचित हो जाएंगे कैसे करना है यदि पैन कार्ड आपका नही बना तो मात्र कुछ मिनट में बनाए लिंक यह पूरा प्रोसेस में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं आप घर बैठे ही यह कर सकते है
Table of Contents
PAN Link To Aadhar Card
PAN Link To Aadhar Card के फायदे है और सुरक्षा की नजर से भी जरूरी है आप समय समय पर अपडेट और सुरक्षा की नजर पर रखने के लिए सभी डॉक्यूमेंट को अपडेट करते रहे जिससे आप लाभों से वंचित न रहे
Step#1. Income tax वेबसाइट पर जाए
PAN Link To Aadhar Card करने के लिए incone tax की वेबसाइट पर आना होगा यही पर सारा प्रोसेस करना होगा।
Step#2. Quick link menu
जैसे ही आप income tax वेबसाइट पर आते है तो आपको quick link का ऑप्शन मिलता है इसमें आप लिंक आधार पर क्लिक करेंगे
Step#3. Enter Pan & Aadhar number
आप आधार कार्ड का नंबर और पैन कार्ड का नंबर दर्ज करे इसके बाद वैलिडेट पर क्लिक कीजिए
Step#4. Payment
जैसे ही आप वैलिडेट करेंगे तो आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा आप बिना पेमेंट के आगे नहीं बढ़ सकते है इसलिए सबसे पहले आपको पेमेंट करना होगा इसलिए Continued Payment पर क्लिक करे
Step#5. E pay – tax
इसमें आपको पैन कार्ड नंबर डालना है पुनः पैन कार्ड नंबर डाले ध्यान रखे पैन कार्ड नंबर गलत नहीं होना चाहिए नही तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे सही पैन नंबर डाले और कन्फर्म करे
Step#6. Enter mobile number
PAN Card नंबर डालने के बाद आप valid mobile number डाले जो आपके आधार कार्ड से लिंक है यह नंबर पर आपको 6 अंक का ओटीपी प्राप्त होगा जिसको डालने के बाद ही आगे बढ़ पाएंगे
Step#7. Enter OTP
आप के मोबाइल नंबर पर कुछ समय में ओटीपी आएगा जिसको आप यहां पर दर्ज करके आगे बढ़ सकते है।
Step#8. Proceed
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा इसमें आप new payment के income tex ऑप्शन पर proceed पर क्लिक करना है
Step#9. Select year
आपको वर्ष चुना है जो अभी चल रहा है फिर आपको पेमेंट का प्रकार चुनना हैं जिसमे आप other recipt जिसका code 500 है इसके बाद continue करे
Step#10. Select Payment bank
जैसे ही आप continue करते है तो others पर 1000 रुपए दिखा देगा आपको continue पर क्लिक करना है इसके बाद किस के माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते है जैसे कि net banking, debit card and payment getway यदि आपका बैंक आपको नही मिलता है तो आप पेमेंट गेटवे पर क्लिक करे
Step#11. Federal Bank
Payment getway पर आप किसी भी बैंक के माध्यम से पेमेंट कर सकते है अब आप federal Bank को सलेक्ट करके continue करे
Step#12. Accept terms and conditions
Payment करने के पहले इसकी terms and conditions को स्वीकार करना होगा जिसके लिए आप i agree पर क्लिक करके submit to Bank click करे
Step#13. Select another payment options
अब आप यहां से किसी भी डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और UPI के माध्यम से पेमेंट सफलतापूर्वक कर सकते है यदि आप UPI se करना चाहते है तो select UPI पर क्लिक करे
Step#14. Enter UPI ID
Payment के लिए अपनी UPI ID दर्ज करे और वेरिफाई बटन को दबाए और पेमेंट कर सकते है और यदि डेबिट कार्ड से करना चाहे तो डेबिट कार्ड की जानकारी जैसे कार्ड नंबर, expiry date,cvv नंबर दर्ज करके पेमेंट कर सकते है
Step#15 generat chalaan
जैसे ही आप पेमेंट करते है तो आपका चालान जारी कर दिया जायेगा आप अब इस डाउनलोड कर सकते है अब आपको 2 से 3 दिन का इंतजार करना होगा क्योंकि पेमेंट अपडेट होने पर कुछ समय लग जाता है
Step#16 visit income tax website
आप अब कुछ दिन के बाद पुनः ऑफिशियल वेबसाइट पर आएंगे और link Aadhar पर क्लिक करेंगे इसमें आप पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे और वैलिडेट करेंगे अब आप पेमेंट पहले ही कर चुके है इसलिए यह वेरिफाई हो जाएंगे अब आप continue पर क्लिक करे
Step#17. Enter your name
जैसे ही आधार कार्ड पर आपका नाम हो वैसा दर्ज करे और मोबाइल नंबर डालेंगे नीचे terms and conditions को स्वीकार करेंगे और link Aadhar पर क्लिक कर देंगे
Step#18. Enter varification OTP
आप मोबाइल पर आए 6 अंक का ओटीपी डालें और validate पर क्लिक करे आपकी रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगी और इसके बाद आपका PAN Link To Aadhar Card हो जायेगा
Step #19. Check status
आपने आवेदन की स्थिति की जांच के लिए quick link पर आए और वहां पर link Aadhar statues बटन पर क्लिक करे और पैन कार्ड और आधार कार्ड डाले और आपका स्टेट्स दिख जायेगा।
इस तरह से आप अपना PAN Link To Aadhar Card घर बैठे कर सकते है उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आया होगा आप को अब किसी भी दुकान के चक्कर काटने की जरूरत नहीं अपने मोबाइल और लैपटॉप से घर बैठे यह कर सकते है।