Passport Seva Portal Reopened

पासपोर्ट सेवा पोर्टल फिर से चालू: निर्धारित समय से पहले सेवाएं बहाल – जानिए पूरी जानकारी

पासपोर्ट सेवा पोर्टल फिर से चालू हो गया है कुछ दिनों के लिए यह सेवा रुकी थी अब निर्धारित समय से पहले ही चालू हो चुकी है दी जा रही सेवाएं और सुविधा तकनीकी रखरखाव के कारण बंद कर दी गई थी

Passport Seva Portal Reopened
Passport Seva Portal Reopened

यह जानकारी ऑफिशियल पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर दी गई कि तकनीकी रखरखाव के समापन के बाद जीपीएसपी सहित पासपोर्ट सेवा पोर्टल 1 सितंबर से सुचारू रूप से चालू हो गई है

यह प्रणाली अब इनके लिए उपलब्ध रहेगा

• क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय

• पुलिस

• बीओआई

• डीओपी

• आईएसपी

हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पासपोर्ट सेवा ने बताया था कि 29 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक बंद रहेगा इस स्थिति में इनके सिस्टम बंद रहेंगे

• MEA

• RPO

• BOI

• ISP

• DoP

निर्धारित अपॉइंटमेंट का क्या होगा?

जो अपॉइंटमेंट 30 अगस्त से पहले बुक की गई है उनको पुननिर्धारित किया जायेगा और इसकी सूची आवेदको को दी जाएगी

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कई सारे फर्जी वेबसाइट बन चुकी है जो आवेदको का डाटा एकत्रित कर रही है इसके साथ साथ ऑनलाइन आवेदन को भरने से लेकर शेड्यूल के अतिरिक्त शुल्क भी ले रहे है

मंत्रालय ने सूचना जारी की जिसमे आवेदको से आग्रह किया है कि वो धोखाधडी वाली वेबसाइट पर न जाए और न सेवाओं से संबंधित किसी भी तरह की कोई पेमेंट करे

ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाए जिसका एड्रेस है www.passportindia.gov.in यही आधिकारिक वेबसाइट का पता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *