Mp Election Results 2023: Madhya Pradesh Legislative Assembly Election 

Mp Election Results 2023: क्या अगले 5 वर्ष के लिए सत्ता मे आएगी बीजेपी या भारतीय जनता पार्टी शासन करेगी या फिर दो दशकों तक विपक्ष के रहने के बाद वापसी करने मे सफल रहेगी कांग्रेस जानिए

Mp Election Results 2023

Mp Election Results 2023

मध्यप्रदेश में चुनाव के नतीजे आज यानि 3 दिसंबर को आने वाले है वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से चालू हो गई है मध्यप्रदेश में विधानसभा के 230 सदस्यों के लिए चुनाव पिछले महीने 17 नवंबर 2023 को संपन्न हुआ था यह चुनाव एक ही चरण में आयोजित कराया गया था

वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार मात्र 15 महीने ही टिक पाई थी इसके बाद 20 वर्षो से सत्ता में रही भाजपा सरकार अबकी बार भी राज करने के रुझान आने लगे है शिवराज सिंह चौहान 4 बार सत्ता में रह चुके है विशेष बात यह की 2023 में शीर्ष पद के लिए उनको उम्मीदवार घोषित ही नही किया

शिवराज सिंह चौहान की नजरे मुख्यमंत्री के शीर्ष पद पर टिकी है हालांकि बीजेपी ने यह जानकारी नही दी की अभी बार मुख्यमंत्री पद और कौन आसीन होगा ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा कि शिवराज सिंह चौहान ही प्रबल दावेदार है जनता के अनुसार हंसमुझत, सबके प्यारे मामा, बहनों के शिवराज भैया और मिलानानुसार है उनको ही अबकी बार मुख्यमंत्री होना चाहिए

बीजेपी के लिए शिवराज मामा को बदलना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है 2018 में कमलनाथ ने 15 महीने तक सीएम के रूप में अपनी सेवा दी है लेकिन अब वह 76 वर्ष के हो चुके है ऐसे में क्या अबकी बार पुनः वापसी को तैयार है

मध्यप्रदेश मे अबकी बार 77% से अधिक मतदान प्राप्त हुए है कांग्रेस वापसी की राह देख रही है वही शिवराज सिंह ने कहा कोई नही है टक्कर में भाजपा ने पुनः निर्वाचित करने के लिए पर्याप्त है

NDTV poll के मुताबिक बीजेपी की 124 , कांग्रेस की 102 , bsp की 0 और other की चार बताई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *