CID CBI क्या होता है आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि CID officer कैसे बनते हैं उसके लिए कितने एजुकेशन क्वालीफिकेशन होनी चाहिए और क्या उम्र होनी चाहिए और CID officer की सैलरी कितनी होती हैं तो चलिये शुरू करते हैं
Table of Contents
CID CBI क्या होता है
आज कल डॉक्टर इंजीनियर हर कोई बनना चाहता है लेकिन बहोत सारे ऐसे लोग भी हैं जो कुछ हट कर सोचते यानि कि जो CID officer बनना चाहते है CID officer CID डिपर्टमेंट भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव इमरजेंसी का काम करते हैं बहुत सारे स्टूडेंट इस फील्ड में जाना चाहते हैं
इस फील्ड में जानें के लिए आप के पास एक्टिविजन तेज़ दिमाग और किसी भी काम को करने की और खोज निकालने की कैपेसिटी होनी चाहिए अगर आप इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप को बचपन से ही तैयारी करनी चाहिए कहने का मतलब ये है कि 8वी 10वी क्लास से ही आपको इसके तैयारी में लग जाना चाहिए
CID officer बनना कोई आसान काम नहीं है लेकिन आप सच्ची मेहनत करते हैं हार्ड वर्क करते हैं तो ये नामुकिन भी नहीं है हमारे देश में बहोत सारे CID officer है
जो अपने मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंचे हैं CID ही असल में एक पुलिस का ही एक इंटेलिजेंट डिपार्टमेंट होता है जो गुप्त तरीकों से क्रिमिनल को पता लगाते हैं
चलिये हम बात करते हैं CID officer बनने के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए CID officer बनने के लिए सबसे पहले
1. उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना बहुत जरूरी है
2. उम्मीदवार कम से कम 12वी पास होना चाहिए
3. अगर कोई उम्मीदवार हाई पोस्ट में जाना चाहता है तो उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी किसी भी हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत जरूरी हैं यानि की आप के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के B.A की डिग्री हैं तब भी आप CID में हाई रैंक पर जा सकते हैं सीआईडी एग्जाम के लिए boy and girl दोनो आवेदन कर सकते है
CID officer बनने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए
- अगर आप जनरल कैटिगरी में है तो आप की उम्र 20 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए
- अगर आप OBC कैटेगरी में आते हैं तो आप की उम्र 20 से 30 के बीच में होनी चाहिए
- अगर आप sc/st कैटिगरी में आते हैं तो आप की उम्र 20 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए
चलिये हम बात करते हैं CID officer बनने के लिए उम्मीदवार कितनी बार attempt कर सकता है यानि अगर कोई उम्मीदवार एक बार फेल हो जाता है तो वो कितनी बार कोशिश कर सकता है
कितनी बार exam अटेम्प्ट किया जा सकता है
1. अगर आप जनरल कैटिगरी में है तो आप 4 बार कोशिश कर सकते हैं यानि कि आप CID का एग्जामिनेशन देते हैं उसके बाद एक बार फेल हो जाते हैं तो आप 4 बार तक ट्राई कर सकते हैं
2. आप अगर ओबीसी कैटिगरी में आते हैं तो 7 बार तक कोशिश कर सकते हैं
3. और अगर आप sc/st कैटिगरी में आते हैं तो कोई लिमिट नहीं है आप जितनी बार चाहें कोशिश कर सकते हैं
CID officer का सिलेक्शन कैसे होता है
CID officer बनने के लिए उम्मीदवार को बहुत ही टफ एक्जामिनेशन से गुजरना पड़ता हैं क्योंकि डिटेक्टिव का मतलब ही होता है गुप्तचर जासूस पता लगाने वाला आदमी इस लिए एग्जाम में कुछ कुछ अनसुलझे question भी आते हैं जिनका कोई आज तक जवाब ही नहीं दे पाया
CID officer बनने के लिए उम्मीदवारो का सिलेक्शन
- 1. Written exam
- 2. Personal interview
- 3. Physical effective test के आधार पर किया जाता है
सबसे पहले उम्मीदवारो को एक written exam देना होता है उसके बाद फिजिकल टेस्ट पास करना होता है और इन दोनों examination को पास करने के बाद उम्मीदवारो का एक पर्सनल इंटरव्यू होता है
CID examination का pattern क्या होता है
CID examination हर साल SSC, UPSC, बोर्ड द्वारा conduct कराया जाता है CID examination questions को दो पार्ट में डिवाइड किया जाता
- 200 मार्क्स का question आता है जिसको सॉल्व करने के लिए आप को 2 hours का टाइम दिया जाता है
- 400 माक्स का question आता है जिसको सॉल्व करने के लिए आप को 4 hours का टाइम दिया जाता है उसके बाद 100 माक्स का एक interview होता है
CID officer की सैलरी कितनी होती है
CID में जो लोग हैं एसीपी 9 लाख अवजीत 1लाख प्रति दिन दया 12 लाख प्रति दिन क्योंकि उसको दरवाज़े पर दौड़ने होते हैं और फ्रीडिस 1लाख प्रति दिन लेता हैं
ये तो नकली CID का हाल है लेकिन हम ऑर्जिनल CID के बात करे तो ओर्जिनल CID की सैलरी उनके रैंक के आधार पर 24 से 40 हजार रुपए के बीच में होती हैं
CID officer के रैंक्स के बारे में
जिस तरह से पुलिस ऑफिसर में रैंक्स होती है IPS officer में रैंक्स होती है उसी तरह से CID officer में भी रैंक्स होती है इसमें सबसे पहले आता है
- Constable,
- Asst. sub inspector
- Sub inspector
- Superintendent
- Inspector
- DSP
- SP
- DIG
- IGP
- ADGP ये CID का सबसे बड़ा पद होता है
चलिये हम बात करते हैं उन टिप्स के बारे में अगर आप CID officer बनना चाहते हैं तो आप को उनको फ़ॉलो करना चाहिए
CID officer का काम बहुत ही मुश्किल होता है इस लिए अगर आप चाहते हैं CID officer बनना तो आपको आपने आप को मजबूत बनाना होगा चाहें कैसे भी हालात आए आप को टूटना नहीं है CID officer बनने के लिए आपको अपने दिमाग को बहुत ही तेज़ बनाना होगा
24 घण्टे आप को अपने दिमाग को खुला रखना होगा कहने का मतलब ये है 24 घण्टे आप के दिमाग में आप के काम से रिलेटेड बाते चलनी चाहिए कोई फालतू की बाते उसमें नहीं चलनी चाहिए अच्छी तैयारी के लिए CID से जुड़े सिरियल भी देख सकते हैं
उनको देख कर आपकी तैयारी और अच्छी होंगी जैसे कि CID सीरियल भी आता है आप उसको भी देख सकते हैं उससे भी आप को काफी हेल्फ मिलेंगी अगर आप CID officer बनना चाहते हैं
तो आप को अपने बोलने का तरीका बदलना होगा आपको अपनी आवाज में थोड़ा कड़कपन लाना होगा तभी आप एक सीआईडी ऑफिसर लगेंगे सीआईडी एग्जामिनेशन के तैयारी के लिए आपको अपने सीनियर से हेल्फ़ लेनी चाहिए यानि कि जिन लोगों को आप जानतें हैं कि उन्होंने CID का examination दिया है चाहें वो फेल ही हुऐ हो आप उनकी हेल्फ ले सकते हैं क्योंकि वो आप के इस मामले में काफी हेल्प कर सकते हैं
सो दोस्तो आपने इस पोस्ट में जाना CID officer बनने के लिए आप के पास क्या क्या क्वलिफिकेशन होना चाहिए क्या उम्र लिमिट होती हैं और CID की सैलरी क्या होती हैं अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया है अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये और अगर आप के मन में कोई question हैं तो पूछ सकते हैं