Benefits Of Tulsi तुलसी वरदान है तुलसी सिर्फ पौधा नही बल्कि इसके कई पौराणिक महत्व है आइए जानिए तुलसी का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे किया जा सकता है
Benefits Of Tulsi
1. अगर हम रोज तुलसी लेते है तो हमारी heart संबंधित समस्या 90 प्रतिशत कम हो जाती हैं तुलसी हमारे खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करती है जिससे दिल बहुत ज्यादा स्वस्थ healthy और खुश happy रहता है।
2. मासिक चक्र की अनियमितता को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तो का भी नियमित सेवन किया जा सकता है।
3. सांस की दुर्गंध को दूर करने मे भी तुलसी के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं
4. अगर तुलसी की हवा सुबह सुबह अपने शरीर के भीतर लेते है और साथ ही तुलसी के पानी से दिन की शुरुआत करते है तो इससे आपका तनाव काफी कम हो जाता है
5. तुलसी में कई औषधि गुण होते है जिसके इस्तेमाल से हृदय रोग हो या सर्दी जुकाम इसमें मौजूद खूबियां आपको कई रोगों से बचाए रखने में मदद करती है
6. तुलसी पत्तो पर मौजूद खनिज सिर दर्द में राहत का कार्य करते है यह सरदर्द के भारीपन से छुटकारा पहुंचाते है जल्द ही आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा
7. अक्सर चहेरे पर दाग या धब्बे से बन जाते है जिसके लिए हम बहुत से क्रीम का उपयोग करते है जिससे नकारात्मक परिणाम देखने को मिल जाते है तुलसी के पत्तों को पीस कर चंदन में मिलाकर लगाने से यह धब्बे को अंदर से ठीक कर देता है चहेरे को निखारता है
8. सुबह के समय तुलसी के पत्तो को पानी में घोलकर सेवन करने से बीपी यानि की रक्त चाप की समस्या से छुटकारा मिल जाता है