Mobile से Pan Card बनाए अब ऐसे बनेगा फ्री में – 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं

इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूं की सिर्फ 10 minute में आप Mobile से Pan Card बनाए किस तरह घर बैठे Pan card 2023 में बना सकते है इसके लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर लिंक होना

चाहिए, सिर्फ 10 मिनट में एक नया pan Card बन जाएगा इसके लिए आपको कोई चार्ज या शुल्क नही देना होगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से यह सर्विस बिलकुल फ्री है

एक नया Pan Card कैसे बनाए

Mobile से Pan Card बनाए

एक नया पैन कार्ड बनाने के लिए आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर आना होगा यहां पर स्टेप बाय स्टेप आपको समझना होगा

Step#1. Incometax वेबसाइट पर जाए

आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Quick links बटन पर जाए

Step#2. Instant E–Pan पर जाएं

नया पैन कार्ड बनवाने के लिए instant e pan पर जाए इसके बाद get new e–pan पर क्लिक करे

Step#3. Enter aadhar number

अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और नीचे consent पर क्लिक करे, term and services को read करे और एक्सेप्ट करे

Step#4. Enter six digit OTP

आपके आधार पर जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर 6 अंको का एक ओटीपी आएगा वह यहां पर डाले और नीचे I agree पर क्लिक करे

Step#5. Automated personal data e – aadhar

आपके आधार से सभी जानकारी यह स्वयं स्वीकार कर लेगा जैसे की आपकी फोटो , नाम और मोबाइल नंबर, जन्मदिन, लिंग और आधार नंबर

Step#6. Enter valid email address

आप एक वैध इमेल आईडी पता डालें जो आपको लगाना है आप उस इमेल आईडी को लगा सकते है यह ईमेल आईडी आपको ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करनी होगी

Step#7. Enter valid email OTP

आपके द्वारा डाले गए इमेल आईडी पर एक ओटीपी जाएगा आपको यहां पर डालना होगा तभी आपका इमेल आईडी वेरिफाई हो पाएगी अब नीचे दिए गए accept बटन पर क्लिक करे

Step#8. Request submit

आपके द्वारा की गई request सबमिट हो गई है आपको एक acknowledge number send कर दिया जाता है और इमेल में भी आपको भेज दिया जायेगा इसके बाद आपका पैनकार्ड बन जाएगा और आप इसको यही वेबसाइट पर आकार डाउनलोड कर सकते है

Step#9. Downlaod पैन कार्ड

पैन कार्ड वैसे तो मात्र 10 मिनट मे बन जाता है लेकिन कभी कभी 1 से 2 घंटे भी लग जाते है आप पुनः instant e pan card पर जाए और check status/ Download Pan पर क्लिक कीजिए

1. आपका आधार कार्ड नंबर दर्ज करे

2. Download e–pan पर क्लिक करे

अब आपका पैन कार्ड pdf file के रूप में डाउनलोड हो जायेगा अब इसमें lock लगा होता है आपका date of birth ही आपका पासवर्ड है आप पासवर्ड बिना किसी space के लिखे तो यह पीडीएफ खुल जाएगा और आप अपना पैन कार्ड देख पाएंगे

यदि पैन कार्ड पर आपके signature नही आते तो आप इसके लिए दो उपाय कर सकते है,

1. आप बाहर से इसमें signature कर सकते है

2. पुनः corrections के लिए अप्लाई कर सकते है

इस तरह आपको ऑनलाइन पैन कार्ड प्राप्त होता है यदि आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो आपको अलग से अप्लाई करना होता है आपको फिजिकल पैन कार्ड के लिए कुछ पैसे भी देने होंगे फ्री मे ऑनलाइन पैन कार्ड प्राप्त हो सकता है लेकिन फिजिकल के लिए फीस के साथ आवेदन करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *