हाल ही में एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक बड़ी अपडेट आई है यदि आपका एचडीएफसी बैंक मे अकाउंट है तो आप बिना बैंक जाए घर से ऑनलाइन Change email ID in bank account या बदल सकते है
इमेल आईडी अपडेट करना बेहद जरूरी है इससे व्यक्तिगत सुरक्षा मजबूत होती है, अपडेट्स, ओटीपी, अलर्ट्स की स्थिति का पता चलता है
इस पोस्ट के माध्यम से में आपको बिना ब्रांच जाए घर बैठे एचडीएफसी बैंक का ईमेल आईडी change करना बताऊंगा
Table of Contents
Change email ID in HDFC bank account
HDFC Bank अकाउंट में इमेल आईडी अपडेट करने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक एप्लीकेशन मोबाइल पर डाउनलोड कर लेना है इसके बाद अपनी जानकारी step by step दर्ज करे यहां पर कुछ हिंट आपको दिए जा रहे है,
Step#1. Enter your details
कस्टमर आईडी दर्ज करे और रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर लिखे इसके बाद continue पर क्लिक करे
Step#2. Enter OTP
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको दर्ज करे
Step#3. Authenticat
इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर, atm pin, expiry date डालना होगा इसके बाद continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा
इसके बाद आपका HDFC Bank mobile application पर रजिस्ट्रेशन succesful हो जाएगा
Step#4. log in करे
लॉगिन करने के लिए अपने नेटबैंकिंग का पासवर्ड डाले और क्लिक करे सफलतापूर्वक मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे
Step#5. three line पर Your profile क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन पर लॉगिन के बाद थ्री लाइन पर क्लिक करेंगे तो आपको home,pay,Save, invest दिखाई देगा आपको your प्रोफाइल पर क्लिक करना है
Step#6. Personal Profile पर क्लिक करें
पर्सनल प्रोफाइल पर क्लिक करने पर contact पर जाए अब आपको ईमेल आईडी के सामने change email I’d पर क्लिक करे
Step#7. new email id दर्ज करे
यहां पर आपको अब अपनी पुरानी इमेल आईडी दिख जायेगी नीचे आप नई इमेल आईडी दर्ज कर सकते है पुनः Re – enter email id पर लिखे और continue करे
Step#8. Email OTP दर्ज करे
आपको नई दर्ज की गई आईडी पर ओटीपी मिलेगा जिसको दर्ज करके सफलतापूर्वक अपडेट हो जायेगा
Step#9. Mobile OTP दर्ज करे
मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करे और सफलतापूर्वक अपडेट करे
Step#10. Verification करे
अपने डेबिट कार्ड के एटीएम पिन दर्ज करे और expiry date डाले एवं continue करे
Step#11. Request submit
Email ID change करने के लिए आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी मात्र दो दिन में आपकी यह नई इमेल आईडी बैंक पर अपडेट हो जाएगी।
इसके बाद बैंक की तरफ से जो भी अपडेट और अलर्ट्स आपको इसी नई इमेल आईडी पर मिलेंगे इस तरफ से आप बिना बैंक और एटीएम के चक्कर काटे घर बैठे इमेल आईडी बदल सकते है।